रंग रोगन व सफाई के साथ अन्य बिन्दुओं पर मंथन।

#MNN@24X7 दरभंगा। 26 मार्च को संस्कृत विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक है। इसकी अध्यक्षता महामहिम कुलाधिपति करेंगे। स्वाभाविक है कि ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन इस जतन में जुटा है कि उनके आगमन पर सारी व्यवस्था चाक चौबंद हो। इसी बीच आज शुक्रवार को कुलपति डॉ शशिनाथ झा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं कैम्पस की साफ सफाई व रंग रोगन पर भी विचार किया गया। दरबार हॉल, परीक्षा भवन, कुलपति का पुराना सचिवालय,बाघ मोड़ गेट से दक्षिणी मुख्य गेट तक पदाधिकारियों के साथ कुलपति ने मुआयना भी किया।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इस मौके पर सामूहिक समझ यह बनी कि जल्द जल्द से सड़क के दोनों ओर साफ सफाई एवं भवनों की पुताई जरूरी है। इसमें आने वाले खर्चे के आकलन के लिए वरीय अभियंता को कहा गया है।

इसके अलावा बैठक के एजेंडा आदि पर भी चर्चा हुई। मुआयने के मौके पर कुलपति डॉ झा के साथ मुख्य रूप से प्रभारी कुलसचिव डॉ दीनानाथ साह, प्राधिकार प्रभारी डॉ शिवलोचन झा, बजट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा,एफओ डॉ जयकिशोर चौधरी, विकास पदाधिकारी डॉ दिनेश झा, प्रकाशन प्रभारी डॉ दयानाथ झा,सूचना वैज्ञानिक नरोत्तम मिश्रा, वरीय अभियंता एनएन झा,डॉ दिनेश्वर यादव,डॉ एके आजाद, डॉ लक्ष्मीनाथ झा, मिथिलेश लाल दास, पंकज मोहन झा, अभिमन्यु कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे।