173 नए सवारी बसों के परमिट को मिली स्वीकृति।

#MNN@24X7 दरभंगा, 18 मार्च, आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम 24 दिसम्बर 2022 को हुई बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा की गयी। इस पर सचिव-सह-सदस्य द्वारा बताया गया कि गत बैठक की कार्यवाही का शत-प्रतिशत अनुपालन करा लिया गया है।
   
बैठक में नए बस के लिए परमिट की स्वीकृति तथा संपुष्टि के संबंध में प्रस्ताव रखे गए। प्राधिकार द्वारा 173 नए बसों के परमिट की स्वीकृति एवं संपुष्टि की गई तथा दो सवारी बस के परमिट का नवीकरण किया गया।
    
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी बसों एवं स्कूल बसों का ऑनलाइन ट्रैकिंग किया जाएगा।
  
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परमिट प्राप्त कर बस परिचालन नहीं करने वाले दोषी बस स्वामियों के परमिट को रद्द किया जाएगा।
     
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त- सह-सचिव राजेश कुमार, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के प्रधान लिपिक रतीश कुमार झा एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।