#MNN@24X7 दरभंगा, महामहिम कुलाधिपति की अध्यक्षता में 26 को आयोजित सीनेट की बैठक के कारण संस्कृत विश्वविद्यालय में अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इस कारण 19 मार्च रविवार को एवं 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर भी विश्वविद्यालय मुख्यालय की सभी शाखाएं, सभी स्नातकोत्तर विभाग समेत शिक्षा शास्त्र विभाग खुले रहेंगे। यानी सामान्य दिनों की तरह यहाँ काम काज होगा।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इस अवधि में विशेष परिस्थिति को छोड़कर किसी कर्मी को अवकाश प्रदेय नहीं होगा। साथ ही, सीनेट की बैठक के दिन 26 मार्च को कार्यालय अवधि सुबह नौ बजे से बैठक समाप्ति तक निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त अवकाश अवधि में किये गए कार्य दिवसों का सामंजन भविष्य में कर दिया जाएगा। उक्त आशय की सूचना जारी कर दी गई है।