#MNN@24X7 दरभंगा, बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ ऐक्टू दरभंगा के रसोइया की बैठक पोलो मैदान लहेरियासराय में ममता देवी की अध्यक्षता में हुआ। जिसे सम्बोधित करते हुए माले जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा केन्द्र और पटना की सरकार शिक्षा से सम्बंधित महत्वपुर्ण योजना मध्यान भोजन से जुड़े रसोइया की दयनीय स्थिति को देखते हुए भी बजट में कोई जगह नहीं दिया। ये बजट मजदूर कामगार विरोधी बजट है, ऐकटू जिला कोर कमिटी प्रभारी उमेश प्रसाद साह ने कहा सरकार का आए दिन कामगारों पर हमला जारी है।

शिक्षकों के साथ लगातार 8 धंटे काम करने वाले रसोइया को न्युनतम मजदूरी भी नहीं देना चाह रहा है, जो भी भुगतान दिया जा रहा है वो भी एक साल में 10 महिनें का ही भुगतान दिया जा रहा है जो रसोइया के साथ अन्याय है, सरकार रसोइया को सरकारी कर्मी धोषित करे, 21000/- मासिक मानदेय और 12 महिना भुगतान की गारंटी करे , रसोइया संघ के सुरेन्द्र पासवान ने कहा इस बार दरभंगा के विभिन्न प्रखण्डों की सैकडों रसोइया, संघ के आह्वान पर आयोजित विधान सभा के समक्ष अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन और घेराव में भाग लेगी इस बार जोरदार प्रदर्शन होगा आज के बैठक को रसोईया ममता देवी व अन्य रसोइया ने संबोधित किया।