#MNN@24X7 दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में 26 मार्च को आहूत सीनेट की बैठक को हर तरह से यादगार बनाने की कवायद जारी रही। कुलपति डॉ शशिनाथ झा की अध्यक्षता में रविवार को भी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर विशेष रूप से महामहिम के आगमन पर मुकम्मल व्यवस्था करने पर जोर रहा। साथ ही सीनेट सदस्यों को आमंत्रण पत्र भेजने में तेजी लाने को कहा गया।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि विश्वविद्यालय कैम्पस की साफ सफाई व दीवारों पर रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया है। मुख्य पथ से सटे पेड़ों की डालियों को भी काटा छांटा जा रहा है। बैठक में कुलपति के अलावा डॉ श्रीपति त्रिपाठी, डॉ दीनानाथ साह, डॉ शिवलोचन झा, डॉ दिनेश झा, एफओ डॉ जयकिशोर चौधरी, डॉ महानन्द ठाकुर, पंकज मोहन झा मुख्य रूप से मौजूद थे।