“समस्या यह नहीं है कि हल कौन करेगा! समस्या यह है कि पहल कौन करेगा!

“#MNN@24X7 पूर्वी चंपारण। जिला शिक्षा पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण ने उक्त पंक्ति को चरितार्थ करके दिखाया है। उन्होंने एक “पहल” कर पूर्वी चंपारण के शिक्षा जगत में क्रांतिकारी प्रयास किया है। जिले में शैक्षणिक कोषांग का गठन कर सभी विद्यालयों में चेतना सत्र का संचालन हो या छात्रों के लिए व्यावहारिक मूल्यांकन हो या कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों के लिए शिक्षण सामग्री हो या “मिशन पॉसिबल” के तहत क्लीन ऑफिस क्लीन स्कूल कार्यक्रम हो या फिर “हमारे शिक्षक हमारे गौरव” के तहत् शिक्षकों का सम्मान समारोह हो।

इन सभी कार्यों के माध्यम से जिले के शिक्षा जगत में नई जान फूंकने का प्रयास किया गया है। इस पहल की धमक नई दिल्ली तक पहुंच गई है। इसका प्रमाण है- राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (NIEPA) नई दिल्ली द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को 23 मार्च 2023 को “नेशनल अवार्ड फॉर इनोवेशन एंड गुड प्रैक्टिसेज इन एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन” अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा ये सम्मान दिया जाना है। यह वाकई बिहार के साथ गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण को गौरवान्वित करने वाला क्षण होगा। इस अभूतपूर्व सफलता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय व उनके समस्त टीम तथा जिले के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को साधुवाद! जानकारी नित्यम कुमार गौरव, कार्यक्रम पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी ने प्रेषित किया हैं।