#MNN24X7, केवटी/दरभंगा, 24 मार्च, भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा द्वारा बुधवार 22 मार्च से बनवारी, केवटी (दरभंगा) स्थित राम जुलूम उच्च विद्यालय मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन भी प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी एवं लोगों ने प्रदर्शनी तथा कार्यक्रम को खूब सराहा। दोनों दिन मिलाकर आस पास के स्कूल के लगभग 1000 से अधिक बच्चों ने भी प्रदर्शनी को ध्यानपूर्वक देखा और ज्ञान अर्जित किया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता प्रमुख रहा। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में जयंती गुप्ता एवं सांता कुमारी को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए, मेघा कुमारी एवं निशा कुमारी को डांस प्रतियोगिता के लिए, पद्माश्री कुमारी एवं मनोज मिश्र को भाषण प्रतियोगिता के लिए तथा आशुतोष सुमन, सोनी कुमारी एवं इशिका कुमारी को म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के लिए पुरस्कृत किया गया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख श्री मनीष कुमार, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री मिहिर कुमार झा, +2 राम जुलूम उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. इफ्तेखार अकबर, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार झा, समाजसेवी ज्ञानरंजन चौधरी के अलावा स्कूल के अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मो. इफ्तेखार अकबर ने इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा को कोटि कोटि धन्यवाद दिया। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री मिहिर कुमार झा ने भी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु स्थानीय विधायक श्री मुरारी मोहन झा, दरभंगा के सहायक समाहर्ता सह केवटी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (आई.ए.एस.) श्री सूर्य प्रताप सिंह, केवटी के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी श्री रामेश्वर द्विवेदी के अलावा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य लोगों, +2 राम जुलूम उच्च विद्यालय के सभी शिक्षकों सहित प्रधानाचार्य मो. इफ्तेखार अकबर को तथा आसपास के स्कूलों के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों को पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
समापन समारोह के अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना में पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे उपस्थित लोगों ने खूब आनंद उठाया। इसके अलावा कुछ स्थानीय बच्चियों ने भी कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।