पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टेबल टेनिस महिला प्रतियोगिता के समापन समारोह के अंतिम दिन आज अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु क्वालीफायर चारों टीम का आपस में लीग मैच के आधार पर जाधवपुर विश्वविद्यालय टीम ने 6 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अदामस विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल ने 4 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान, नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय, सिलीगुड़ी 2 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान,
एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। समापन-सह- पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रति-कुलपति महोदया प्रोफेसर डॉली सिन्हा के द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय भाषण में माननीय प्रति-कुलपति महोदया ने कहा कि खेल से जिंदगी जीने की सीख मिलती है और हमें अनुशासित रखती है। आज महिला खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रही है। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रोफेसर मुस्ताक अहमद ने अपने संबोधन में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आज बिहार में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय खेल में अग्रणी स्थान पर है।

विश्वविद्यालय खिलाड़ियों के प्रति हर वक्त सुविधा को ध्यान में रखती है और अधिक से अधिक प्रतियोगिता में भाग लेती है। आयोजन समिति एवं आयोजन के प्रबंधक को उन्होंने हौसला अफजाई किया। स्वागत भाषण में आयोजन समिति के सचिव प्रोफेसर अजय नाथ झा ने अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल से ही मिथिला की उन्नति संभव है और इसीलिए अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों में खेल के प्रति सकारात्मकता के साथ रूचि उत्पन्न करें । धन्यवाद ज्ञापन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर यू. के. दास के द्वारा किया गया एवं मंच संचालन विश्वविद्यालय के विधि पदाधिकारी डॉ. सोनी सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर अशोक मेहता, सिंडिकेट के सदस्य सुजीत पासवान, उप खेल पदाधिकारी श्री अमृत कुमार झा एवं विभिन्न संकाय के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष मौजूद थे ।