दरभंगा, 05 अप्रैल, जिला परिषद, दरभंगा के सभागार में बेनीपुर के सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव का गैर आवासीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर प्रसाद, सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय केशरी नन्दन एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी,दरभंगा आलोक राज ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन प्रखण्डवार किया गया है। इसी कड़ी में आज बेनीपुर प्रखण्ड के सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव को सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर प्रसाद, सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय केशरी नन्दन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण 15 बैच में दिया जाएगा, जो दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण होगा।
   
उन्होंने कहा कि सभी को न्याय एवं कचहरी न्यायालय के अवधारणा एवं महत्व, बिहार में ग्रामीण कचहरी की संरचना, कार्य एवं अधिकार तथा न्यायिक प्रक्रिया एवं सिविल संहिता के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।