#MNN@24X7 दरभंगा, 05 अप्रैल, मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबहानी के आदेश के आलोक में प्रत्येक बुधवार/गुरुवार को जिला, अनुमण्डल, प्रखण्ड एवं अंचल स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रखण्डों के एक-एक पंचायत का भ्रमण कर सभी योजनाओं यथा – मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली-गली योजना, आँगनवाड़ी केन्द्र, सभी विद्यालय संचालन व्यवस्था, आवासीय छात्रावास, आवासीय विद्यालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएं, भू-राजस्व, जन-वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की गहन जाँच किया जाना है।
   
इसके साथ ही पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवंटित प्रखण्ड एवं अंचल में जाँच में पाई गई स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा 67 पदाधिकारियों को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया, इसके साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को भी एक-एक पंचायत आवंटित किया गया।
    
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी द्वारा अपने आवंटित प्रखण्ड एवं अंचल में जाँचोपरान्त वर्तमान में क्षेत्र भ्रमण हेतु उपलब्ध कराए गए सूची में वर्जित सभी बिंदुओं का बिंदुवार प्रतिवेदन समर्पित करते हुए मॉनिटरिंग पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।