#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के दिघवारा में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि पूरे देश में सबसे कम बिहार में 1600 रुपये प्रति व्यक्ति जीएसटी क्लेशन है, जबकि बिहार की आबादी 13 करोड़ है। अगर अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड जहां की आबादी डेढ़ करोड़ है, वहाँ बिहार से ज्यादा जीएसटी क्लेशन है।
उन्होंने कहा कि गुजरात का 1 महीने का जीएसटी क्लेशन 1 लाख 40 हजार रुपये, कर्नाटक में 1 लाख 22 हजार रुपये जीएसटी क्लेशन है। पूरे देश में बिहार में सबसे कम जीएसटी क्लेशन है। बिहार में कोई कैसे विकास की बातें कर सकता है। बिहार के लिए विकास का मतलब है राशन कार्ड और नाली-गली। यहाँ के लोग भी यही बात करते हैं। जब तक बिहार में जीएसटी क्लेशन अन्य राज्यों के बराबर नहीं होगा तब तक बिहार का विकास होना बहुत मुश्किल है।