दो दर्जन से अधिक पीपीओ निर्गत करने का भरोसा

अगली बैठक दो मई को होगी

#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय में एफए कैलाश राम की अध्यक्षता में आज पेंशन कोषांग की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर पेंशन से सम्बंधित कुछ संचिकाओं का अवलोकन किया गया एवं पेंशन, उपादान व अर्जितावकाश नकदीकरण की गणना की जांच भी की गई जो नियमानुकूल पाया गया। बैठक में वित्त पदाधिकारी डॉ जयकिशोर चौधरी ने भरोसा दिलाया कि 15 अप्रैल तक दो दर्जन से अधिक पीपीओ निर्गत कर दिया जाएगा तथा पेंशन भुगतान भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं एफओ डॉ चौधरी ने कहा कि पेंशन लाभुकों को कोई दिक्कत नहीं हो इस पर समेकित कार्य किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि पेंशन सेल की अगली बैठक दो मई को निर्धारित की गयी है। वहीं, पेंशन सेल के नोडल पदाधिकारी बैठक के संयोजक डॉ दिनेश्वर यादव ने भी स्थापना व पेंशन शाखा से प्राप्त संचिकाओं पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में पेंशन व स्थापना शाखा के कर्मी कुंदन कुमार भारद्वाज, रणजीत कुमार ठाकुर व रविन्द्र कुमार मिश्र भी उपस्थित थे।