#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज बुधवार को समस्तीपुर शहर के जितवारपुर वार्ड संख्या -19 स्थित नव बिहान सेवा सोसायटी कार्यालय परिसर में ग्रामीण महिला साक्षरता कार्यक्रम 2022-23 के तहत 37 महिला प्रशिक्षु को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

करीब 80 चिन्हित निरक्षर महिलाओं के बीच लेखन सामग्री स्लेट, पुस्तकें, एवं पेन्सिल आदि वितरित की गई। 04 स्थानीय प्रशिक्षिका के द्वारा उन्हें साक्षर बनाने का प्रयास किया गया। प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षिका को उनके सहयोग एवं योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही प्रत्येक 4 प्रशिक्षिका को 1000/- का चेक भी प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया गया।

समारोह की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद यादव एवं संचालन सचिव चन्द्रेश्वर राय ने की। सादे समारोह में स्थानीय लोगों के अलावा सोसायटी के सदस्यों ने शिरकत की। प्रोग्राम कोर्डिनेटर डॉ गायत्री को भी सम्मानित किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मुखिया शालिनी देवी, अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद यादव, सचिव पूर्व बैंक अधिकारी चंदेश्वर राय, पूर्व शिक्षक जगदीश यादव, समाजसेवी जगदीश राय, अजय कुमार, सुधीर कुमार तथा नंदन यादव आदि मौजूद थे।