#MNN@24X7 समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष पद पर पुनः विनोद कुमार राय के निर्वाचित होने पर जिले के पैक्स अध्यक्षों के द्वारा आज गुरुवार को बैंक परिसर में उनका अभिनन्दन समारोह आयोजित कर उन्हें बधाई दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि विनोद कुमार राय एक ऊर्जावान व निष्ठावान अध्यक्ष है। वे बेहद मिलनसार, विन्रम, सामाजिक सदभाव के धनी इंसान है।
उन्होंने सदैव किसानो के कल्याण तथा समस्तीपुर सहकारिता बैंक के विकास के लिए काम किया है। अपने सम्बोधन के क्रम में नव निर्वाचित बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि विगत 05 वर्षो के कार्यकाल में उन्होंने पैक्स अध्यक्षों का मान-सम्मान का ख्याल रखा तथा सहकारिता बैंक, समस्तीपुर को विकास के पथ पर लाने का सफलतापूर्वक प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक को लगभग 21 लाख रुपये का लाभ प्राप्त हुआ। बैंक ने विगत 02 वर्षो से लगातार लाभ अर्जित किया है। नाबार्ड द्वारा बैंक के निरीक्षण के उपरांत “B” ग्रेड दिया गया है। जिले के पैक्सो को कम्प्यूटरीकृत कार्य प्रारम्भ किया गया। उनके प्रयास से सहकारिता बैंक समस्तीपुर द्वारा जिला के सभी पैक्सो का डाटा नावार्ड को उपलब्ध करा दिया गया है जिससे इन्हे कम्प्यूटरीकृत करने के प्रयास को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आप सबो के सहयोग से मैंने पूरी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से अध्यक्ष पद के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। फलतः समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक प्रगति व विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि शेष बचे हुए कार्य को सम्पादित कराने के लिए आपका आशीर्वाद व समर्थन पुनः मुझे मिला है, इसके लिए जिले के पैक्स अध्यक्षों का आभारी हूँ। समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष के पद पर विनोद कुमार राय की जीत पर पैक्स अध्यक्षों ने उन्हें बधाई दिया है।
बधाई देने वालो में पैक्स अध्यक्ष क्रमशः राम ईश्वर साह, मोo फिरदौश रिजवी, रविन्द्र प्रसाद राय, उमेश प्रसाद यादव, सुनील कुमार शोले, अशोक साह, सुरेन्द्र महतो, जयकृष्ण दत्त, कृष्णमोहन गुप्ता, शशि झा, राम प्रकाश महतो, दिलीप सिंह, भिखरंजन यादव, रामचन्द्र पासवान, सुंदेश्वर राय, कमलेश राय, शंकर सहनी, हरि नारायण सिंह, विशेश्वर ठाकुर, अरविन्द पांडेय, सूर्यदेव पांडेय, सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार, भोला राय, केसरी कुमार मेहता, ज्ञान प्रकाश झा, जितेन्द्र राय, नागमणि, पंकज कुमार राय, संजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, दिलीप कुमार राय, जीवछ महतो, राम सागर राय, शंकर महतो, रामनारायण सिंह, राजकुमार सहनी, उदय मंडल, राजेश प्रसाद राय, भूषण पांडेय, सुमन कुमार सिंह, अवध कांत सिंह, अशोक सिंह, लखन महतो तथा महेन्द्र महतो आदि प्रमुख रूप से शामिल है।