#MNN@24X7 दरभंगा की नाट्य संस्था कलर व्हील के द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेत्री उत्तरा बावकर के निधन पर रविवार को मैथिली साहित्य परिषद, दिग्गी पश्चिम, दरभंगा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उत्तरा बावकर का जन्म 17 मई 1944 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। उत्तरा बावकर ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, दिल्ली में एब्राहिम अल्काज़ी के अधीन अभिनय किया।

उत्तरा बावकर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक, सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, हिंदी एवं मराठी फिल्म और टेलीविजन जगत के राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित अभिनेत्री एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की पूर्व प्राध्यापिका रह चुकीं हैं। इन्हें रंग मंच की गाँधारी के रूप में भी लोग जानते थे।

इस श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर शहर के रंगकर्मी, अभिनेता, नाटककार, साहित्यकार ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए कलर व्हील के सचिव श्याम कुमार सहनी (NSD) ने कहा की उत्तरा बावकर मैम का जाना रंगमंच की दुनिया के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई करना असंभव है।

मौके पर निकिता कुमारी, विक्रम ठाकुर, प्रशांत राणा, उज्जवल राज, आदित्य कर्ण, अभिषेक कुमार गामी मौजूद थे।