#MNN@24X7 वैशाली में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था के बारे में लोग भी बता रहे हैं और खराब स्थिति देखने को भी मिल रही है। बिहार में आज लोगों के मन में जो डर था कि इस सरकार के बनने से कानून व्यवस्था और बिगड़ जाएगी वो सच साबित होता हुआ दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी और बालू माफिया पर बात करना बेमानी है, आज घर-घर शराब मिल रही है और जहां हो सकता है वहाँ बालू माफिया सक्रिय है। आज ये बेरोक-टोक काम कर रहे हैं कोई इसको रोकने वाला नहीं है, इसलिए इस पर कोई भी टिप्पणी करना बेकार है। शराब और बालू माफियाओं का एक बड़ा तंत्र बिहार में खड़ा हो चुका है इसमें नीचे से लेकर ऊपर तक अवैध तरीके से हजारों-करोड़ों रुपये का कारोबार हो रहा है। इसमें सारे लोगों की मिलीभगत है।