22 अप्रैल को भाकपा माले का 54 वाँ स्थापना दिवस शाखा में मनाई जाएगी- बैद्यनाथ।
वहादुरपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक से अग्निपीड़ितों को पक्का मकान देने के लिए 27 को प्रदर्शन।
#MNN@24X7 दरभंगा 18 अप्रैल, भाकपा माले वहादुरपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक वहादुरपुर, हनुमाननगर प्रखंड सचिव विनोद सिंह,पप्पू पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में नागार्जुन-रेणु सभागार पंडसराय में 19 अप्रैल को हुई। इसमे प्रखंड कमिटी सदस्य, लोकल, शाखा सचिव उपस्थित हुए।
बैठक में बोलते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भाजपा का लूट झूट का पोल खुलने लगा है इसको गांव टोले तक अभियान चलाते हुए व्यापक स्तर पर भंडाफोड़ किया जा रहा है और जन करवाई व्यापक एकता का निर्माण कर जन मुद्दों ,संविधान लोकतंत्र की रक्षा करने में जन प्रतिरोध विकसित करने का संकल्प लेना होगा ।बढ़ते मंहगाई घटते रोजगार ,नई शिक्षा नीति लाकर आम लोगों के बच्चे को शिक्षा से महरूम करने की साजिश से भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
बैठक से निर्णय लिया गया कि 80 शाखा में 54 वाँ पार्टी स्थापना दिवस मनाया जाएगा, और 150 गांव टोले में जन संवाद करने कीयोजना बनी है और 27 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय पर गरीबो से वादाखिलाफी के खिलाफ आक्रोपूर्ण प्रदर्शन करने का घोषणा किया गया। 25000 गरीब परिवार से सुर्वे फॉर्म भरवाया जाएगा। पार्टी संचालन में आर्थिक सहायता के लिए गेहूँ उगाही के लिए नेताओं का टीम गठित किया गया है जो 30 अप्रैल तक गांवो में किसान मजदूरों से उगाही करेंगे।
बैठक में जिला स्थाई समिति सदस्य नन्दलाल ठाकुर, हरि पासवान, शम्भू पासवान, पूनम देवी, इंदु देवी,भोला, शत्रुघ्न पासवान, शिव कुमार सहनी, तेतरी देवी, बैद्यनाथ मुखिया, जगदीश महतो सहित दर्जनों साथी शामिल हुए है।