#MNN@24X7 दरभंगा, माँ श्यामा मंदिर न्यास समिति द्वारा हनुमाननगर प्रखंड के नेयाम छतौना पंचायत में अग्निकांड के शिकार ढाई सौ परिवारों हेतु साड़ी (श्यामा वस्त्रम प्रसादम) दिया गया। बुधवार को श्यामा मंदिर प्रांगण से साड़ी का पैकेटिंग कर हनुमाननगर अंचलाधिकारी को सौंपा गया, जो पीड़ित परिवारों के बीच इसका वितरण करेंगे।

न्यास की ओर से उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा, सदस्य अरुण गिरी, मधुबाला सिन्हा ने यह साड़ियां पीड़ित परिवारों हेतु सौंपा।

ज्ञात हो कि इस बार 8 अप्रैल के न्यास समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि मां श्यामा मंदिर न्यास समिति इस वर्ष चौबीस लाख रु विभिन्न सामाजिक कार्यों पर व्य्य करेगा। इसी के तहत इस कार्य की शुरुआत हुई है।

मां श्यामा मंदिर न्यास की बैठक श्यामा धाम (माधेश्वर प्रांगण) में अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र मोहन झा की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष कमलाकांत झा, डॉ जयशंकर झा सहित जिलाधिकारी (सचिव) राजीव रोशन, ललित ना मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस पी सिंह, सह सचिव श्रीपति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष दयाकांत झा, संतोष पासवान, अरुण गिरी, मधुबाला सिन्हा सहित संरक्षक संजय सरावगी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से इस तरह के निर्णय लिए गए, जिसका सर्वप्रथम अनुपालन इस आपदा में अग्निपीड़ितों के बीच साड़ी प्रदान कर किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यह माँ श्यामा के भक्तों द्वारा अर्पित सहयोग पीड़ितों के बीच प्रसाद स्वरूप पहुंचाने के साथ प्रार्थना है कि पीड़ित जल्द पूर्व स्थिति में अपनी दिनचर्या में आएं और और उनका कष्ट दूर हो।