#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज शनिवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी, बेलारी तथा सातनपुर में भ्रमण कर लोगो को ईद की शुभकामनाएं दीl
उन्होंने कहा कि मूल रूप से ईद मानवता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने का त्योहार हैl भारतवर्ष की ख्याति जहां यहां के सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी सद्भावना के कारण है वहीं यहां के पर्व-त्योहारों की धर्म-समन्वय एवं एकता के कारण भी है। इन त्योहारों में इस देश की सांस्कृतिक विविधता झलकती है। यहां बहुत-सी कौमें एवं जातियां अपने-अपने पर्व-त्योहारों तथा रीति-रिवाजों के साथ आगे बढ़ी हैं। मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी से परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।
उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है।
मौके पर राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, पूर्व मुखिया मोo अब्दुल हाफिज, समाजसेवी मोo चांद, मोo शमशाद, मोo इमरान, युवा राजद प्रखंड मीडिया प्रभारी मोo इमामुद्दीन, समाजसेवी ईo राजेश कुमार राय, जिला राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, जयलाल राय, डाo रामपुकार सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार रम्भू, रवि आनंद, प्रोफेसर रजनीश कुमार, एस.के.निराला, मोo मजहर, मोo निसार, मोo फैज, केशव कुमार सोनू, संदीप सरकार आदि मौजूद थे।