#MNN@24X7 दरभंगा, 21 अप्रैल, जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन से प्राप्त पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा समर बहादुर सिंह द्वारा जिले से सभी कोटि के उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र निर्गत करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना 07 निश्चय में से एक निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल अन्तर्गत बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का निःशुल्क पंजीकरण एवं दस्तावेजों का सत्यापन जिला स्तरीय कार्यलय जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरगंगा द्वारा किया जाता है।

उन्होंने कहा कि जिले में कुशल युवा कार्यक्रम योजना में आवेदनों की संख्या काफी कम प्राप्त हो रहे हैं, जिससे लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि में गिरावट निरंतरता बनी हुई है, जो काफी खेद का विषय है।

उन्होंने कहा कि आवेदनों की संख्या में निरंतर वृद्धि एवं जिले की रैंकिंग में सुधार हेतु जिला अन्तर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालय/महाविद्यालय/ मदरसा/+2 विद्यालयों से अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है।

उक्त के आलोक में उन्होंने सभी संबंधित को निदेशित किया कि पुनः अपने स्तर से सभी +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों/मदरसा एवं अन्य सभी संबंधित विद्यालयों से सभी छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुए कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन एवं दस्तावेजों का सत्यापन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र से करवाना सुनिचित करेंगें।

इसके साथ ही वर्ष 2023 में उत्तीर्ण 12वीं के सभी छात्र/छात्राओं का अंक प्रमाण पत्र/विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र तभी दिया जाए, जब छात्र/छात्राओं द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन एंव दस्तावेजों का सत्यापन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा करवा लिया हो।

वहीं वर्ष 2023 में मैट्रीक उत्तीर्ण विद्यार्थियों का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र का वितरण एवं 11वीं में नामांकन उन्ही विद्यार्थियों को दिया जाए, जिन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम का निबंधन एवं दस्तावेजों का सत्यापन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा करवा लिये हो।

उन्होंने कहा कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा से प्राप्त पावती रसीद दिखाये जाने के पश्चात ही उपरोक्त प्रमाण पत्र वितरण करें।