#MNN24X7 दरभंगा, जिला बाल संरक्षण इकाई दरभंगा के तत्वाधान में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत संचालित पर्यवेक्षण गृह में आवासीय किशोरों हेतु 06 मई से 13 मई तक आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक दिलीप शुक्ला द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, दरभंगा नेहा नूपुर ने कहा कि ध्यान, आसन, प्राणायाम आदि योग क्रियाएँ किशोरों के तनाव मुक्त जीवन जीने, भटकाव से बचने, नशा मुक्ति व उनके उज्जवल भविष्य निर्माण में सहायक साबित होगा।
उन्होंने किशोरों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने पूर्व के गलत संगति को छोड़कर अपने आचरण व व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाए और शिक्षा प्राप्त कर अच्छे नागरिक बने।
नेहा नूपुर ने बताया की गृह में किशोरों के सर्वोत्तम हित में लगातार काम किया जा रहा है। उनके खान-पान, आवासन, परामर्शन, शिक्षण, प्रशिक्षण, खेल-कूद, योग एवं अन्य पाठ्य-सहगामी की क्रियाएँ की व्यवस्था विभागीय निर्देशानुसार नियमित रुप से की जा रही है, ताकि यहाँ से किशोर अपने घर जाकर आम समाजिक बच्चों की तरह जीवन जीए और देश की उन्नति में सहायक हो।
उन्होंने किशोरों को इसका अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही प्रशिक्षक श्री दिलीप शुक्ला व उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर गृह के अधीक्षक, परिवीक्षा अधिकारी व गृह पिता उपस्थित थे।