निगम के काम से पड़ेसान एमएसयू ने हराही पोखर के पास चलाया स्वच्छता अभियान।नया साल नया दरभंगा कार्यक्रम अंतर्गत दरभंगा नगर निगम को जगाने के लिए शुरू किया गया यह अभियान।


मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा शुरू किया गया नया साल नया दरभंगा कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को हराही पश्चिमी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की संगठन के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा के नेतृत्व में दरभंगा में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया हैं जिसके अंतर्गत दरभंगा के विभिन्न वार्ड मोहल्ला में जाकर साफ सफाई का काम संगठन के सदस्य खुद से करेंगे इसी करी में रविवार को हराही पश्चिमी में स्वच्छता अभियान चलाया गया कहा हम सरकार और निगम को बताने आए हैं अगर सरकार और सरकारी व्यस्था लोगों को साफ सफाई भी नहीं दे सकता हैं तो आम लोग खुद आगे आकर साफ सफाई का जिम्मा अपने हाथों में ले लेंगे इस अभियान में शामिल एमएसयू के संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने कहा लगभग 2 घंटा की साफ सफाई में यह इतना सुन्दर लगने लगा हैं अगर निगम इस पर ध्यान दे तो इसे साफ किया जा सकता हैं लेकिन बिना उद्देश्य के नेता बने लोग इस काम को ना करवा पा रहे हैं और नाही खुद कर पा रहे हैं ऐसे में हमलोग को ही आगे आना होगा खुद से सफाई कर सरकार को दिखाना होगा की अगर सरकार फ़ैल हो जाता हैं तो जनता खुद अपने शहर का साफ सफाई कर सकता हैं दरभंगा के हरेक वार्ड मोहल्ला में गंदगी की समस्या हैं शहर के प्रत्येक सड़क किनारे कूड़ा का ढेर लगा होता हैं पूरा दरभंगा शहर आज गंदगी का केंद्र बन चूका हैं दरभंगा के आधे से ज्यादा वार्ड में जलजमाव जैसी गंभीर समस्या हैं दरभंगा के आधा से ज्यादा लोगों को नाले का पानी में जिंदगी बिताना यह यहाँ का दिनचर्या बन चूका हैं नगर निगम सिर्फ आम लोगों से टैक्स लेकर सुविधा देने के बजाय लोगों को नाले के पानी में रहने को मजबूर कर दिया हैं दरभंगा नगर निगम आज भ्रष्टाचारियों का केंद्र बन चुका छोटा नेता हो या बड़ा नेता सभी सिर्फ योजना में आम लोगों का पैसा लूटने का काम कर रहे हैं जब लोगों को सुविधा ही ना मिले ऐसे में इस नगर निगम का काम ही क्या हैं जो काम नगर निगम पार्षद और मेयर को करना चाहिए वो काम आज हमलोगो को करना पर रहा हैं आज हराही पश्चिमी के तरफ स्वच्छता अभियान चलाया गया हैं जिसमे दर्जनों एमएसयू के कार्यकर्ता पहुंच कर सफाई करने का काम किया और पुरे घाट की सफाई कर निगम प्रशासन को यह बताने का काम किया की अगर इक्षाशक्ति होतो सब कुछ किया जा सकता हैं इसके लिए पैसा और लोगों की जरुरत नहीं हैं बस एक सोच की जरुरत हैं एमएसयू लोगों को जगाने आया हैं कैसे हम दरभंगा को फिर से स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं नया साल नया दरभंगा एक ऐसा मुहीम हैं जिसमे दरभंगा को बदला जा सकता हैं आने वाले नगर निगम चुनाव में संगठन मजबूत दावेदारी पेश करने जा रहा हैं एमएसयू और इसके विचारधारा से समर्थित लोगों को चुनाव में जीता कर दरभंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाना ही हमारा लक्ष्य हैं एक ऐसा शहर जहाँ जाम जलजमाव सुखार और गंदगी से मुक्ति हो दरभंगा के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले शिक्षा स्वास्थ्य में परिवर्तन हो नौजवान के पास नौकरी हो ऐसा दरभंगा बनाना ही नया साल नया दरभंगा कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य हैं जिसकी तैयारी जोड़ो से किया जा रहा हैं संगठन मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भी एक मजबूत उम्मीदवार देने जा रहा हैं जल्द ही इस बाबत संगठन घोषणा कर चुनाव की तैयारी में और भी जोड़ लगाने को तैयार हैं कहा स्वच्छता अभियान दरभंगा के विभिन्न वार्ड और मोहल्ला में लगातार चलाया जाएगा जिससे सरकार निगम और आम लोगों को जगाया जा सके–