पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोइंग चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2021-2022 का दिनांक 01.03.2022 से 05.03 2022 तक भव्य आयोजन किया गया। संदर्भित प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की रोइंग (महिला/पुरुष) टीम ने भी भाग लिया है। इस टीम ने टोली प्रशिक्षक श्री गौतम प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह उपलब्धि प्राप्त की है । टोली प्रबंधक डॉ प्रियंका राय ने रोइंग प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के टीम की उत्कृष्ट प्रदर्शन के बारे में बताते हुए कहा कि आज हम सभी को पुनः गौरवांवित होने का मौका मिला है क्योंकि आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की रोइंग टीम के दीपक कुमार सिंह और रंधीर कुमार ने पुनः लाइट वेट डबल स्कल 500 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया है तथा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी,दरभंगा का नाम फिर एक बार रौशन कर मिथिला के गौरव का परचम चारों- दिशाओं में लहराया है। इस हर्षोल्लास के अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने दूरभाष के माध्यम से इस ऐतिहासिक जीत की पुनः सफलता के लिए रोइंग टीम के खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाइयां दी और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
विश्वविद्यालय के खेल- पदाधिकारी प्रोफेसर अजय नाथ झा ने कहा कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है I खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम के साथ हमारे स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सहयोगियों का अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण भावना के कारण इस गौरव के क्षण का हम सभी उपभोग कर पा रहे है। मैं माननीय कुलपति जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिनके निर्देशन में यह सब कुछ सम्भव हो पाया है । उप-खेल पदाधिकारी श्री अमृत झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोइंग प्रतियोगिता में पुनः स्वर्ण पदक जीत कर खिलाड़ियों ने ‘सोने पर सुहागा’ वाक्य को चरितार्थ किया है। मैं रोइंग टीम के टीम मैनेजर,कोच सहित सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाईयाँ देता हूं।इस मौके पर उच्च वर्गीय लिपिक श्री अबुल कैश, सांस्कृति टेक्नीकल श्री सुमित कुमार झा, श्री चंद्रकांत झा,स्पोर्ट्स टेक्निकल श्री मनीष राज इत्यादि ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
07 Mar 2022