अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय,रीवा, मध्य प्रदेश में दिनांक 02 मार्च से 09 मार्च तक पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ने भी भाग लिया है।

इस टीम का नेतृत्व मैनेजर डॉ सोनी शर्मा तथा कोच श्री प्रवीण कुमार कर रहे हैं। सन्दर्भित प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा की महिला क्रिकेट टीम ने लीग के आधार पर खेलते हुए मेजबानी कर रही अवधेश प्रताप सिंह, रीवा की टीम को तथा कोलकाता विश्वविद्यालय, कोलकाता की टीम को पराजित करते हुए ऑल इंडिया प्रतियोगिता में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया है। कल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय टीम का मुकाबला वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय,पूर्वांचल से होगा। यदि यह मुकाबला मिथिला विश्वविद्यालय जीतता है तो ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय क्रिकेट (महिला) टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चैंपियन होगी।

इस हर्ष के मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने महिला क्रिकेट टीम को बधाईयाँ देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का निरंतर खेल के क्षेत्र में विकास हो रहा है जिससे विश्वविद्यालय को नई-नई उपलब्धियां मिल रही है। मैं इस विकास की दिशा में सदैव आपके साथ हूं । विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि टोली प्रबंधक, कोच एवं महिला क्रिकेट टीम सहित मैं विश्वविद्यालय के खेल विभाग के सभी कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं जिनके सहयोग , कठिन-परिश्रम, समर्पण भावना और दृढ़ निश्चय से यह सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ है। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रोफेसर अजय नाथ झा ने कहा कि माननीय कुलपति एवं कुलसचिव महोदय ने विश्वविद्यालय में जिस खेल भावना का विश्वविद्यालय में प्रसार किया है वर्तमान में उसका फल वास्तविकता के धरातल पर मिल रहा है। मैं माननीय कुलपति एवं कुलसचिव महोदय का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं। उप- खेल पदाधिकारी श्री अमृत झा ने इस जीत पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए टीम मैनेजर डॉ सोनी शर्मा,कोच श्री प्रवीण कुमार तथा महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर उच्च वर्गीय लिपिक श्री अबुल कैश, स्पोर्ट्स टेक्निकल श्री मनीष राज, सांस्कृतिक टेक्निकल श्री सुमित झा, श्री अमित कुमार तथा श्री आनंद विशाल ने विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम को बधाइयां और शुभकामनाएं दी।