#MNN24X7 दरभंगा, विकसित बिहार का आगाज उधमिता क्रांति से ही संभव है। राज्य में पर्याप्त अवसर उपलब्ध है केवल उनके दोहन की आवश्यकता है। उद्यमिता का विकास एक साथ बेरोजगारी, गरीबी तथा अन्य समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है। ये बातें AIC Bihar Vidyapith, patna के चेयरमैन सह सीईओ अवकाश प्राप्त आईएएस विजय प्रकाश ने कही। वे आज स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के सभागार में आयोजित स्टार्टअप इकोसिस्टम विषयक एक दिवसीय सेमिनार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग AIC Patna Vidyapith बिहार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेमिनार की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। सफल उद्यमी एमबीए मखानावाला सरवन कुमार राय ने उधमिता से जुड़े व्यापक आयामों की सविस्तार प्रेरक चर्चा की। विद्यापीठ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार कर्ण ने नव उद्यमियों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
इस सेमिनार का आयोजन विभाग एवं विद्यापीठ के बीच हुए एमओयू हस्ताक्षरित होने के उपलक्ष में किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर बी बी एल दास ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। पर्यावरणविद डॉ विद्या नाथ झा ने भी बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं को इंगित किया।
समारोह के अध्यक्षीय संबोधन में विभागाध्यक्ष व निदेशक प्रोफेसर एके सिंह ने विभागीय युवाओं को नौकरी प्रदाता बनने की सलाह दी सेमिनार में लगभग 150 प्रतिभागी उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन विभागीय शिक्षिका डॉ निर्मला कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन अतिथि शिक्षक डॉ संजय कुमार झा ने किया।