#MNN@24X7 किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा, बिहार सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित संस्थान में 8 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न कलाओं में निशुल्क प्रशिक्षण हेतु 5 जून 2023 से 20 दिवसीय रिमझिम समर कैम्प 2023 का उद्दघाटन पूरे हर्षोल्लास के साथ बच्चों के बीच जादूगर शो से आरंभ हुआ।
उद्दघाटन समारोह के मुख्य अतिथि नेहा नूपुर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, दरभंगा, लावण्या कीर्ति सिंह काव्या पूर्व विभागाध्यक्ष संगीत एवं नाट्य विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, ए. एन. सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ, दरभंगा के साथ प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा रानी तथा सहायक लेखा पदाधिकारी आनंद किशोर के साथ उपस्थित बच्चे दीप प्रज्वलित किये। अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत पश्चात उपहार भेट किये गए।
कुल 400 बच्चों के साथ उनके अभिभावक तथा सभी कर्मी एवं प्रशिक्षक उपस्थित होकर अमन कुमार, गया के जादू शो का आनंद उठाये।
प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि बच्चों की छुट्टियों को मनोरंजक ढंग से ज्ञानवर्धक बनाना एवं सांस्कृतिक रूप से जागरूक करते हुए सृजनशील सोच को वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करने के प्रयास को सफल बनाने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 16+ बच्चे किलकारी से प्रशिक्षण पश्चात भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हेतु अग्रसर होंगे।
समर कैंप रिमझिम 05/06/ 2023 के उद्घाटन जादू शो के साथ आरंभ होकर दिनांक 24/06/2023 को धूमधाम से मंचीय प्रस्तुति के साथ समाप्त की जाएगी ।जिसमें कुल 17 मनोरंजक खेल के साथ 29 सृजनात्मक गतिविधियों को 14 प्रशिक्षकों के अतिरिक्त 14 बाह्य विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे बच्चे लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम का समापन आनंद किशोर के उद्बोधन से हुआ मौके पर सभी अतिथि, प्रशिक्षण कर्मी अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित थे।
05 Jun 2023