◆दो युवक पहले भी हो चुका हैं गिरफ्तार।
#MNN@24X7 गोपालगंज, बिहार में आजकल लोग सोशल मीडिया पर रील बनाकर जल्दी फेमस होना चाहते हैं. रील बनाने के लिए हथियार और टॉय गन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, गोपालगंज में रील बनाकर सोशल साइट पर डालना युवकों को महंगा पड़ रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है.ताजा मामला रविवार का है. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाकर वायरल करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हथियार के साथ रील वीडियो बनाकर वायरल किया गया था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के पेट बिरैचा गांव निवासी रामाश्रय कुशवाहा के 32 वर्षीय पुत्र कमलेश कुशवाहा के रूप में हुई है.युवक के पास से सोशल मीडिया पर जिस हथियार को वायरल किया गया था, उसे जब्त कर लिया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने वीडियो में इस्तेमाल मोबाइल और हथियार भी बरामद कर लिया है.
जांच में पता चला कि आरोपी ने वीडियो को अपने एक मित्र से एडिट कराया था. इसमें उसने स्पेशल इफेक्ट्स भी डलवाये थे. जिस हथियार का इस्तेमाल उसने वीडियो में किया था वह टॉय गन था. नगर थाने के मेन रोड स्थित केडिया गन हाउस से खरीदा गया था. स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से उसने इसमें फायरिंग की आवाज डलवाई थी. पुलिस ने बताया कि शख्स ने सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से यह वीडियो बनाया था.
एसपी ने बताया कि सोशल साइट्स पर लाइक, व्यूज और शेयर के लिए हथियार बनाकर वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दो दिन पहले बैकुंठपुर थाने के सबीली गांव में दोनाली बंदूक के साथ सचिन कुमार सिंह नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके पहले विशंभरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. दोनों मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया.