उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे के दोषियों को फांसी देना होगा-ललन कुमार।
#MNN@24X7 अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता एवं माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में कामरेड रामदेव वर्मा स्मृति भवन माले जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम उड़ीसा रेल दुर्घटना में मॄत निर्दोष रेल यात्रियों के प्रति गहरी शोक सम्वेदना व्यक्त करते हुए उनके सम्मान में मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में 24 जून को पटना के रविन्द्र भवन में सभी किसानों के सभी फसलों पर एम एस पी कानून बनाने, खाद्य सुरक्षा एवं सभी किसानों को सभी तरह के कर्ज को माफ करने के सवाल पर राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में समस्तीपुर से सैकड़ों किसानों के साथ शामिल होने का निर्णय लिया गया है। बैठक में 19 जून को सब्जी उत्पादक किसानों का सम्मेलन, 20 जून को दुग्ध उत्पादक किसानों का सम्मेलन एवं 05 जुलाई को गन्ना उत्पादक किसानों का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही किसान महासभा के विस्तार के लिए 15 प्रखंडों में 50000 पचास हजार किसानों सदस्य बनाकर जुलाई के अन्त तक पन्चायत, प्रखंड एवं जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि केन्द्रीय सरकार इस देश पूँजीपतियों को 28 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ कर सकती है किन्तु अन्नदाता किसान का कर्जा माफ करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पशुओं और पक्षियों के लिए कानून बना हुआ है किन्तु चिलचिलाती धूप, मुसलाधार बारिश एवं ठिठुरती ठन्ड में सैकड़ों फसलों का उत्पादन करने वाले किसानों के फसलों के एम एस पी कानून नहीं बना।
बैठक को संबोधित करते जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि आजादी के 75 बर्ष बीतने के बाद भी किसान आज भी जहाँ पूँजीपतियों के हमले का शिकार हो रहे हैं वहीं केंद्र और राज्य सरकार की किसान विरोधी उपेक्षा पूर्ण नीतियों का दन्श झेल रहा है।
बैठक में जिला सचिव ललन कुमार के आलावे दिनेश कुमार, अशोक कुमार राय, सुनील कुमार राय, दिनेश सिंह, राम कुमार राय, अनिल चौधरी, अरूण राय, के आलवे अन्य लोग मौजूद थे।