#MNN@24X7 उजियारपुर, 22 जून, भाकपा माले का अन्गार घाट पन्चायत भवन पर फर्जी बिजली बिल की जाँच करने, बिजली बिल का सुधार कर दोषी कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने, मातॄवन्दन योजना में राशि का बन्दरवाट कर करोड़ों रुपये की लूट करने, नल का जल योजना में खामियों एवं अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने, वन्चित परिवार को बिजली और पानी का कनेक्शन देने, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना के तहत विधवा, विकलांग एवं वॄद्धावस्था पेन्शन का भुगतान करने एवं छुटे हुए लोगों का नाम शामिल करने, डिहुली ग्राम में नथुनी महतो के घर से राम चन्द्र महतो के घर तक एस एच 55 किनारेआर सी सी नाला निर्माण करने सहित सभी मान्गो को पूरा करने के लिए कल एक सप्ताह तक अन्गार घाट थाना परिसर में कैम्प लगा कर एवं प्रत्येक वार्ड में बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं के यहाँ जाकर आॅन स्पॉट निदान करने, नल का जल योजना एवं गली नाली सङक में हुए लाखों रुपये गवन करने वाले पर निलाम पत्र जारी करने सहित सभी मान्गो पर समुचित कार्रवाई करने की आश्वासन अंचलाधिकारी अजित कुमार झा, बिजली विभाग के एस डी ओ अब्बू खालिद अनवर एवं बी पी आर ओ डॉ प्रभात रन्जन के आश्वासन पर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन समाप्त हुआ।
अनशन स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि अगर पदाधिकारी अनशनकारियो के सभी मान्गो को पूरा नहीं करेंगे तो भाकपा माले उग्र आन्दोलन करेगी।
मौके पर माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, दिलीप कुमार राय, तननजय प्रकाश ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर हरिकान्त गिरि, अब्दुल सलाम, सन्जीत गिरि, राजद नेता महेश कुमार यादव, मुखिया पति कॄष्ण कुमार शर्मा, मो आलमगीर, ताजउद्दीन खान, रणजीत पासवान, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। भाकपा माले के चार साथी समीम मन्सूरी, श्री राम यादव, दामोदर पासवान एवं हरेकॄष्ण राय कल से ही अपने मान्गो को लेकर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन पर बैठे हुए थे।