#MNN@24X7 दरभंगा। 28 जून, ज्ञात हो बिहार सरकार ने अध्यापक नियुक्ति नियमावली आठवां संशोधन करते हुए शिक्षक बहाली में स्थानीयता को समाप्त कर दिया है। देश के 14 राज्यों में शिक्षक बहाली में स्थानीयता लागू है। लेकिन बिहार सरकार ने अध्यापक नियुक्त नियमावली में स्थानीयता को समाप्त कर दिया है।
दरभंगा आइसा जिला सचिव मयंक कुमार ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल को हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लंबे समय से अभ्यर्थियों की माँग के बाद नियमावली में इसे शामिल किया गया था। अब बिना किसी स्पष्टीकरण के इसे हटाना न्यायोचित नहीं है!
बिहार के युवा अगर अन्य प्रदेशों में शिक्षक नहीं बन सकते तो यहाँ भी डोमिसाइल नीति चाहिए।
आइसा सरकार से मांग करता है कि इस नियम को तत्काल वापस ले और बाकी राज्यों के तर्ज पर डोमिसाइल के न्यायपूर्ण नियम को लागू करे।