#MNN@24X7 दरभंगा, 06 जुलाई, अपर जिला न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा पत्र निर्गत करते हुए कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (NALSA) के तत्वाधान में 12 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के बीच महिलाओं हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा जिला के ग्रामीण क्षेत्र यथा – अलीनगर प्रखण्ड कार्यालय परिसर, बिरौल प्रखण्ड कार्यालय परिसर एवं हायाघाट के आनन्दपुर सोहरा पंचायत में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधिक जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु रिसोर्स पर्सन की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, जिनके द्वारा कार्यक्रम तिथि को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपने-अपने आवंटित प्रखण्डों में महिलाओं हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अलीनगर प्रखण्ड हेतु मीरा कुमारी एवं विनोद कुमार मिश्रा, रिसोर्स पर्सन की प्रतिनियुक्ति की गई है, जबकि बिरौल प्रखण्ड के लिए सुधा रानी एवं नूर अली खाँ, रिसोर्स पर्सन की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
वहीं हायाघाट के आनन्दपुर सोहरा पंचायत के लिए पूनम कुमारी एवं संजीव कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन राज्य महिला आयोग या राष्ट्रीय महिला आयोग NCW के नेतृत्व में होना है, जिसमें गृहिणी महिला, कार्यरत महिला, 15 वर्ष से अधिक उम्र की लड़की, महिला वार्ड सदस्यों, पंचों, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, आशा कर्मी, महिला शिक्षक, जीविका दीदी एवं आमजनों आदि की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में 60 महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य है।
रिसोर्स पर्सन-सह-पैनल अधिवक्ता को निर्देशित किया गया है कि वे नालसा द्वारा दिए गए विषयों पर नियमानुसार विधिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करेंगे।