#MNN@24X7 दरभंगा, बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के अहवाहन पर दिनांक 6 जून 2023 से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल आज 31 वे दिन भी जारी रहा। आज बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वाहन पर अपने मांगो के समर्थन में दरभंगा कमिटी के द्वारा समरहरणालय पर प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। प्रदर्शन दिन के 3 बजे पोलो मैदान से प्रस्थान कर आयुक्त कार्यालय आई जी कार्यालय व्यवहार न्यायालय लहेरियासराय टावर लोहिया चौक का भ्रमण कर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा। जहां जिला अध्यक्ष शीतल प्रसाद साह की अध्यक्षता में रैली किया गया।

रैली को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूलकुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसान सलाहकार को बद्दुआ मजदूर समझ लिया है ।इन्हे न्यूनतम मजदूरी भी नही दिया जा रहा है।45 एवं 46 श्रम सम्मान मे पारित प्रस्ताव के आलोक में न्यूनतम ₹26000 मिलना चाहिए।किसान सलाहकार विगत 13 वर्षों से कृषि विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया फल स्वरूप आज कृषि उत्पादन में वृद्धि हुआ राज्य सरकार से मांग है कि किसान सलाहकारों के कार्य अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार के अधीन जनसेवक/ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता के करीब 8000 रिक्त पदों पर समायोजित करें क्योकी

इस संबंध में विभाग द्वारा गठित तीन स्तरीय कमेटी ने भी अनुशंसा किया है। परंतु राज्य सरकार उसे ठंडा बस्ता में डाल दिया है।

इस अवसर पर सैकड़ों किसान सलाहकार ने सरकार विरोधी एवं अपने मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए पहुंचा है। वक्ताओं ने मांग के समर्थन में संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी होगी तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा। तथा दिनांक 12 जुलाई 2023 को विधानसभा के समक्ष आयोजित आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन में शत प्रतिशत संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया।

इस रैली में निम्नलिखित सलाहकार भाग लिए जिसमें जिला अध्यक्ष शीतल प्रसाद साह, संजय कुमार, गिरजानंद प्रसाद, सुनील कुमार, सुनील कुमार मधुकर, सूर्य प्रकाश नायक, चंद्रभूषण,वरुण कुमार, मनोरंजन कुमार, शत्रुघ्न राय, सुबोध पासवान, अश्वनी चौधरी, आदित्य नाथ मिश्र, शशि विजय पांडे, श्यामसुंदर राम, विजय कुमार मोगल, ललन कुमार मंडल, महेश कुमार, अजीत कुमार अमर, इंदीवर पोद्दार, महेश कुमार, सुनील कुमार साहनी, राजीव मंडल, राम स्वार्थ झा, विशाल कुमारललित कुमार यादव एवं अन्य सैकड़ों किसान सलाहकार भाग लिए। रैली को संबोधित करते हुए।