मांग पर एसडीओ से हुई वार्ता।

#MNN@24X7 दरभंगा 11 जुलाई, आज घोषित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के दरभंगा जिला इकाई के बैनर तले सदर एसडीओ कार्यालय के समक्ष मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जुलूस पोलो ग्राउंड से निकल कर कमिश्नरी , समाहरणालय , लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक होते हुए लौट कर सदर एसडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व खेग्रामस जिला अध्यक्ष सत्य नारायण मुखिया, सह सचिव हरि पासवान और मोहम्मद जमालुद्दीन ने किया।

गरीबों के सभी बसावटों का सर्वे कराने, नया वास आवास कानून बनाने,वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना गरीबों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलाने, घर बनाने के लिए पांच डिसमिल जमीन देने,परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, सभी गरीबों को पक्का मकान देने, पीएम आवास राशि को पांच लाख करने, बटाईदारों का रजिस्ट्रेशन कराने एवम नया बटाईदारी कानून बनाने, राजबाड़ा में उजारे गए गरीबों को फिर से बसाने सहित 12सूत्री मांगपत्र पत्र सौंप कर सदर एसडीओ से वार्ता हुई। वार्ता में भाकपा माले के आर के सहनी और नंदलाल ठाकुर तथा खेग्रामस के शनिचरी देवी, सत्यनारायण मुखिया, हरि पासवान शामिल थे। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।

पोलो ग्राउंड धरना स्थल पर अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया की अध्यक्षता में सभा हुई जिसे आर के सहनी, नंदलाल ठाकुर, मोहम्मद जमालुद्दीन, शनिचरी देवी, हरि पासवान ने संबोधित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार गरीबों से वोट लेकर और गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है। जगह जगह गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। रजवाड़ा कांड के गरीबों को आज तक न्याय नही मिला और न ही जमीन बी आवास। नीचे स्तर के अधिकारी भाजपा के दवाब में आकर गरीबों को उजाड़ रहे है।

आर के सहनी ने सरकार से मांग किया है की रजवाड़ा कांड में गरीबों को न्याय दिया जाय और झूठा मुकदमा की वापसी हो। तथा उजारे गए गरीबों को वास आवास की गारंटी हो।
विरौल एसडीओ कार्यालय पर भी इन्हीं मांगो को सैकड़ों लोगों ने संगठन के सह सचिव बैद्यनाथ यादव (छोटा) व माले नेता मनोज यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और वार्ता किया।