राजकीय रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा में विश्व किडनी दिवस पर “किडनी हेल्थ फॉर ऑल ” किडनी रोग के कारण, बचाव एवं निवारण के प्रति जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद, माननीय सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर , डॉ अनिल कुमार (सिविल सर्जन), डॉ ए. के . मिश्रा (डी.आई.ओ ) , डॉ सत्येंद्र कुमार मिश्रा (सी.डी.वो.) एवं डॉ उमाशंकर ,प्रभारी सदर अस्पताल दरभंगा के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
प्राचार्य प्रो.दिनेश्वर प्रसाद ने इन सभी अतिथियों का स्वागत पाग और शाल के द्वारा किया । विश्व किडनी दिवस पर बोलते हुए प्रो. दिनेश्वर प्रसाद ने यह बताया की वर्तमान समय में अप्राकृतिक जीवन शैली के कारण किडनी से संबंधित रोगों में वृद्धि हुई है। आयुर्वेद के माध्यम से यदि प्रारंभिक अवस्था में ही किडनी रोग के बारे में पता चल जाए तो किडनी फेलियर जैसे असाध्य रोग से बचाया जा सकता है। नये चावल ,नया मटर, नये उड़द दाल, मांसाहार का अधिक सेवन ,शरीर का पंचकर्म के माध्यम से शोधन नहीं करना ,बहुत सोना, बहुत देर तक बैठे रहना, जल का सेवन कम करना, अधारणीय वेगों को धारण किए रहना आदि कारणों से किडनी संबंधी रोग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।माननीय सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर ने विश्व किडनी दिवस के अवसर पर यह कहा की हमारे प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद में आयुर्वेद के सिद्धांतों को अपनाकर किडनी के रोगों से बचा जा सकता है सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने यह बताया की आयुर्वेद एवं एलोपैथ के संयुक्त प्रयास से किडनी रोग के इलाज में सफलता प्राप्त किया जा सकता है। मंच संचालक डॉक्टर शंभू कुमार ने प्राकृतिक एवं सात्विक आहार-विहार को अपनाने की बात कही । कार्यक्रम के आयोजक डॉ दिनेश कुमार ने यह बताया की हमारा जीवन आयुर्वेद के जितना ही करीब होता है उतना ही हमारे शरीर के सारे अंग प्रत्यंग लंबे समय तक सुचारू रूप से काम करते रहते हैं। वर्तमान जीवन शैली एवं अप्राकृतिक आहार -विहार के कारण ही किडनी रोग में काफी बढ़ावा हुआ है। डॉ दिनेश सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की मंडूकासन एवं नियमित प्राणायाम के अभ्यास से किडनी रोग से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। आयुर्वेदिक औषधियां जैसे -पुनर्नवा मूल, पाषाणभेद ,वरुण ,अपामार्ग, पीपल ,नीम, मकोय ,गोखरू, अमलतास ,कुटकी आदि को मिलाकर काढ़ा बनाकर लोगों को किडनी रोग से रक्षा हेतु मुफ्त पिलाया गया। इस अवसर पर डॉ मुकेश कुमार, डॉ अमोद कुमार, डॉ विनय कुमार शर्मा ,डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
10 Mar 2022