दरभंगा, 10 मार्च 2022 :- जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि इस वर्ष होली एवं शब-ए-बारात का पर्व एक साथ मनाया जा रहा है, जिसके कारण यह काफी संवेदनशील हो गया है तथा प्रत्येक स्तर पर लगातार कड़ी निगरानी रखने, आसूचनाओं का संकलन करने एवं प्राप्त आसूचनाओं के आलोक में त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
      उक्त अवसर पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 09 मार्च 2022 को मुख्य सचिव, बिहार द्वारा विधि-व्यवस्था कायम रखने हेतु प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला दण्डाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/थानाध्यक्ष को थाना स्तर पर विधि व्यवस्था/शांति समिति की बैठक शीघ्र कर लेने को कहा गया एवं स्थिति की समीक्षा करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे तथा अनुपालन प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी को समर्पित करेंगे।
       इसके साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सभी असामाजिक तत्वों एवं अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध आसूचनाओं का संकलन करते हुए दं.प्र.सं. की विभिन्न धाराओं के तहत तत्काल निरोधात्मक एवं अन्य कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
      उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया पर निगरानी रखते हुए भ्रामक समाचार फैलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
      उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बिना लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेंगे।
इसके साथ ही कहा गया कि सभी डी.जे. वालों से लिखित शपथ पत्र ले लेंगे कि वे डी.जे. का उपयोग नहीं करेंगे/अश्लील गानें नहीं बजायेंगे।
उन्होंने सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता/अंचलाधिकारी को भू-विवाद एवं ईदगाह/कब्रिस्तान संबंधी विवादों के मामलों पर भी निगरानी रखते हुए यथासंभव समाधान करने का निर्देश दिया गया, ताकि उसकी आड़ में इस पर्व के अवसर पर कोई विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होने पायें।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।