*लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 11 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के चौथे दिन “होम मेड व्यंजन प्रदर्शनी मेला” कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ० दिव्या रानी हंसदा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ० दिव्या रानी हंसदा ने कही कि विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मना रहा है। जिसके चौथे दिन आज “होम मेड व्यंजन प्रदर्शनी मेला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारी बेटियां होम मेड व्यंजन कला में दक्ष हो। इसको लेकर उन्होंने होम मेड कई व्यंजनों का आज यहां स्टॉल लगाया है। जिसे कई विभाग के शिक्षक, शोधार्थी व छात्र-छात्राओं ने खरीदा है। हमारा सदैव से लक्ष्य रहा है कि हमारे विश्वविद्यालय की छात्राएं जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रियेटर बने। इसके लिये उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हमारा विभाग व विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है।*
*शोधार्थी वर्षाना कुमारी के द्वारा सभी प्रकार के अचार व अदौरी-तिलौरी का स्टॉल, माला कुमारी के द्वारा दही बड़ा, व हर्बल गुलाल, शारदा कुमारी के द्वारा चिप्स, अदौरी, तिलौड़ी, अंशु व पुष्पांजलि के द्वारा गुलाब-जामुन, इंदू कुमारी के द्वारा लस्सी व हर्बल गुलाल, ममता कुमारी के द्वारा आंवला का मुरब्बा व हर्बल गुलाल, अन्नू कुमारी के द्वारा नमकीन, दुर्गा कुमारी के द्वारा पानी-पूरी व ठंडई, शशि कला व रिंकी कुमारी के द्वारा फ्रूट चाट, लालमोहन व स्पंज, कांति नंदन के द्वारा मल्टीग्रेन आटा व लड्डू , रजनी कुमारी के द्वारा मावा गुजिया व पूजा कुमारी के द्वारा बर्गर-पनीर का स्टॉल लगाया गया।*
*इस दौरान निर्णायक मंडली में भौतिकी विभाग की शिक्षिका सुश्री पूजा अग्रवाल व जंतु विज्ञान विभाग की शिक्षिका पारुल बनर्जी में उपस्थित थी। जिन्होंने सभी स्टॉल का बेहतर व समान फीडबैक दिया।*
*इस दौरान विभागीय शिक्षिका डॉ० अपराजिता व डॉ० प्रगति व मनोविज्ञान विभाग की डॉ० आभा रानी सिन्हा, पूर्व विभागाध्यक्ष व सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ० इंद्र कुमार राय, समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ० मंजू झा, डॉ० सारिका पांडे, लक्ष्मी कुमारी, संस्कृत विभाग की डॉ० ममता स्नेही उषा कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मी नवीन कुमार सिंह, श्रीमती चिंता देवी व मो० अजहरुद्दीन समेत विभाग की दर्जनों छात्र-छात्राएं व शोधार्थी उपस्थित थी।*
11 Mar 2022