दरभंगा जिला के केवटी प्रखण्डंतर्गत पिण्डारूच गाँव में दिव्य प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, पटना की शाखा का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटनकर्ता श्री अजय कुमार झा, मुखिया, हरिहरपुर पूर्वी, ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर केन्द्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाशप्राप्त न्यायाधीश रूक्मिणी कान्त चौधरी ने किया। डा. नन्द कुमार झा (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक) के नेतृत्व में इस संस्था की स्थापना की गई है।

डा. नन्द कुमार झा ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारी संस्था लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के प्रति जागृत कर रही है। हमारी संस्था में रोगियों का प्राकृतिक चिकित्सा की सहायता से उपचार किया जाता है एवं विगत वर्षों में कई मरीज पूर्णत: स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं। डा. झा ने बताया कि वो स्वयं पिण्डारूच गाँव के स्थानीय निवासी हैं और गाँवों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु उत्सुक हैं। डा. झा के अनुसार दिव्य प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, पिण्डारूच में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की सहायता से मरीजों का उपचार किया जायेगा। साथ ही, योगाभ्यास के नि:शुल्क नियमित सत्रों का आयोजन भी किया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में पिण्डारूच के भूतपूर्व सरपंच शिवकान्त झा, ललित चौधरी, महेश चौधरी, रामानन्द चौधरी, सुधीर झा, तरूण चौधरी, प्रवीण मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य एवं मीडिया बंधु उपस्थित थे। उद्घाटन सभा का संचालन मणिकान्त चौधरी के नेतृत्व में हुआ।