कुलपति से अनुमति प्राप्त कर शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा ऑडियो- वीडियो लैब में व्याख्यानों का रिकॉर्डिंग- प्रो सुरेन्द्र।
विश्वविद्यालय के 17 विभागों एवं संस्थानों के 19 शिक्षकों ने व्याख्यान रिकॉर्ड करने हेतु अब तक दिया लिखित आवेदन- डा चौरसिया।
#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर स्थित ऑडियो- वीडियो लैब में व्याख्यान रिकॉर्डिंग के उद्देश्य से रूपरेखा तैयार करने हेतु एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें ऑडियो- वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, डा आनंद प्रकाश गुप्ता, डा दीपक कुमार, पूजा अग्रवाल तथा विश्वविद्यालय आईटी सेल के इ मुकुंद माधव आदि उपस्थित हुए। बैठक में व्याख्यान रिकॉर्डिंग से संबंधित रूपरेखा तैयार की गयी।
प्रो सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह से अनुमति प्राप्त कर शीघ्र ही व्याख्यानों का रिकॉर्डिंग प्रारंभ किया जाएगा। अभी पी जी विभागों तथा संस्थानों के वर्तमान सिलेबस के आधार पर व्याख्यान रिकॉर्ड कराए जाएंगे, जिनसे न केवल मिथिला विश्वविद्यालय, बल्कि अन्य सभी विश्वविद्यालयों के छात्र भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि गत 12 से 28 जून के बीच नौ दिनों में विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों, बी एड रेगुलर, डब्लू आई टी तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के शिक्षकों को ऑडियो- वीडियो लैब में बुलाकर रिकॉर्डिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया था, ताकि शिक्षक अपने व्याख्यान बेहतरीन ढंग से रिकॉर्ड करवा सकें।
ऑडियो- वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने बताया कि विभागाध्यक्षों को भेजे गए आग्रह पत्र के आलोक में अब तक 17 विभागों के 19 शिक्षकों ने अपने व्याख्यान रिकॉर्डिंग करने के उद्देश्य से विभागाध्यक्ष द्वारा अनुशंसित लिखित आवेदन दिया है, जिनमें भूगोल विभाग से डा मनुराज शर्मा, दर्शनशास्त्र विभाग से डा संजीव कुमार शाह, डब्ल्यू आई टी से डा रश्मि कुमारी, अंग्रेजी विभाग से प्रो पुनीता झा, संस्कृत विभाग से डा आर एन चौरसिया, उर्दू विभाग से डा नासरीन सुरैया, वाणिज्य विभाग से डा निर्मला कुशवाहा, राजनीति विज्ञान विभाग से गंगेश कुमार झा, रसायन विज्ञान विभाग से प्रो प्रेम मोहन मिश्रा, बी एड रेगुलर से डा निधि वत्स एवं डा मिर्जा रूहुल्लाह बैग, जन्तु विज्ञान से डा पारुल बनर्जी, वनस्पति विज्ञान से डा ख्वाजा सलाहउद्दीन, गणित विभाग से विपुल स्नेही, मनोविज्ञान से अमृत कुमार झा, अर्थशास्त्र से नवीन कुमार, मैथिली से डा सुरेश पासवान तथा भौतिकी विभाग से डा दीपक कुमार एवं पूजा अग्रवाल के नाम आदि के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शेष बचे विभागों से भी एक- दो दिनों में व्याख्यान रिकॉर्ड करवाने के इच्छुक शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हो जाएंगे। तत्पश्चात व्याख्यान रिकॉर्डिंग की तिथि एवं समय निर्धारित कर संबंधित शिक्षकों को सूचित किया जाएगा।