#MNN@24X7 दरभंगा, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बी.एड. (नियमित) इस वर्ष अपना 12 वां स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में मना रहा है। 23 अगस्त 2023 से शुरू हुए कार्यक्रम के अंतर्गत छठे दिन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी शिक्षकों को न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना है बल्कि अपने कैंपस को भी हरा-भरा रखना है। इस कार्यक्रम में आज अवकाश के बावजूद संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में बी.एड. (नियमित) के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन, डॉ. निधि वत्स, डॉ. शुभ्रा, डॉ. कुमारी स्वर्णरेखा, उदय कुमार, डॉ. मिर्ज़ा रूहुल्लाह बेग, गोविन्द कुमार, डॉ. जय शंकर सिंह, प्रसेनजित रॉय एवं बी.एड. द्वितीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । इसके तहत आज विश्वविद्यालय परिसर में 27 अशोक के पौधे, 13 चांदनी के पौधे, 6 मयूरपंख के पौधे एवं 2 बोटल पाम के पोधे लगाए गए।
दिनांक 29 अगस्त 2023 को “स्थापना दिवस व्याख्यान” के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन होगा । यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय जुबली हॉल में पूर्वाह्ण 11:30 बजे से होगा। इस “स्थापना दिवस व्याख्यान” के मुख्य अतिथि प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय हैं तथा मुख्य वक्ता प्रो. खगेन्द्र कुमार, संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, पटना विश्वविद्यालय, पटना हैं ।-डॉ. अरविन्द कुमार मिलन विभागाध्यक्ष, बी.एड. (नियमित)