विधुत विभाग चिरनिद्रा में, जगाने के लिए तेज होगा आंदोलन- माले।
मुर्गियाचक, योगियामठ, कालीपोखर समेत दर्जनों ट्रांसफार्मर पूरी तरह घिरे हैं पेड़- पौधे से।
ट्रांसफार्मर जलने, फेज गलने, तार टूटने, केबल गलने, शार्ट सर्किट, आवाज, धुंआ निकलना जारी रहता ट्रांसफार्मर से।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 12 सितंबर 2023, पेड़-पौधे से पूरी तरह घिरे ट्रांसफार्मर से ताजपुर के उपभोक्ताओं को कैसे होगा निर्बाध विधुत आपूर्ति। ट्रांसफार्मर से हमेशा आवाज निकलने धुंआ निकलने समेत तार टूटने, केबल गलने, फेज गलने, ट्रांसफार्मर जलने, शार्ट सर्किट आदि की समस्या बनी रहती है। इसके कारण किसी क्षेत्र में लो वोल्टेज तो किसी क्षेत्र में हाई वोल्टेज तो कहीं बिजली गुल होता रहता है।
पेड़- पौधे से कोई एक नहीं बल्कि मुर्गियाचक, ईमली चौक, कालीपोखर, योगियामठ समेत दर्जनों अन्य ट्रांसफार्मर घिरे पड़े है। लेकिन विधुत अधिकारी एवं कर्मी चीर निद्रा में सोई हुई है। भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ऐसे अकर्मण्य विधुत अधिकारी एवं कर्मी के खिलाफ आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।