#MNN@24X7 दरभंगा, विदित हो कि बीते 3 दिनों से MSU द्वारा दरभंगा एम्स को लेकर अनशन जारी है। अनशनकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणधीर झा, विजय श्री टुन्ना, अभिषक झा, नीरज क्रांतिकारी, नवीन सहनी, संजय झा, अभिषेक यादव, मोहित झा का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा हैं। परन्तु विभागीय प्रशासनिक पदाधिकारी के कानों में जूं रेंगने का नाम नही ले रहा है।
अनशनकारी अभिषेक कुमार झा ने कहा कि – दरभंगा एम्स दरभंगा समेत मिथिलावासी का बहुप्रतीक्षित मांग रहा है। परंतु, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की दोहरी नीति ने दरभंगा एम्स जैसे कल्याणकारी मुद्दे को लटका – भटका – अटका दिया है । दरभंगा में मेडिकल माफिया के पास अकूत पैसा है जिसके दम पर कोई कुछ नहीं बोल सकता है। दरभंगा के प्राइवेट अस्पतालों में अब बाउंसर रखे जाते हैं, इलाज में लापरवाही के नाम पर अगर किसी ने जुबां खोलने की हिम्मत दिखाई तो बाउंसर अच्छे से इलाज कर देते हैं। चिकित्सा के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए जाते हैं और फिर डेड बॉडी को भी बंधक बना कर रख लिया जाता है। इस तरह के हालात से मिथिलावासियों को मुक्ति की राह प्रशस्त करने के लिए ‘मिथिला स्टूडेंट यूनियन’ के साथी आमरण अनशन कर रहे हैं।
अनशनकारी अभिषेक यादव ने कहा कि – ध्यान रखिएगा कि लोकसभा चुनाव अब समीप ही है और अगर जो चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दिया तो फिर आपके तथाकथित जन प्रतिनिधियों के सामने 5 साल और चोरबा-नुक्की खेलने का अवसर मिल जाएगा। इस बात को कतई भूलना नहीं है कि इन्होंने पिछले चुनाव में भी एम्स के नाम पर वोट मांगा था…अब इनसे हिसाब लीजिए और कहिए कि पहले पुराना उधारी चुकता करो फिर उसके बाद अगला उधार मांगना ।
अनशनकारी नवीन साहनी ने कहा कि : – दरभंगा एम्स आंदोलन का साथ दीजिए। .क्योंकि ये आंदोलन आपका है । मिथिला स्टूडेंट यूनियन के साथी अनशन पर बैठ गए हैं, अब हमारी बारी है । हमें नैतिक समर्थन देते हुए एम्स निर्माण को अधर में लटकाए जाने की साजिश का मुंहतोड़ जवाब देना है। हम एम्स से कम में कतई नहीं मानेंगे और हां ये चुनावी मुद्दा नहीं है। जो वादा किया है वो निभाना पड़ेगा।दरभंगा का एम्स हमारा अधिकार है और हम इसको लेकर रहेंगे।
इस अनशन के समर्थन में अविनाश भारद्वाज, गोपाल चौधरी, मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय, जिप सदस्य सागर नवदिया-अमित कुमार ठाकुर-धीरज कुमार झा, प्रधान सचिव उदय नारायण झा, सोहड़ा मुखिया रमणजी चौधरी , अभिजीत कश्यप, ऋषि सिंह (जयनगर) शशि सिंह, गौतम चौधरी, सोनू झा, गौतम झा, मुरारी मंडल ( झंझारपुर) कुंदन कुमार, लीलाधर यादव, राजा मोतीपुरिया समेत सैकड़ो लोग उपस्थित है।