नौजवानों से रोजगार के अवसरों को छीन कर जुमलेबाजी मेला का झांसा देने वाली मोदी सरकार को 2024 के चुनाव में सत्ता से बेदखल कर ही छोड़ेगा नौजवान:- रौशन यादव।

#MNN@24X7 पूसा 18 सितंबर, दिन रविवार संध्या पूसा प्रखंड के मुख्य बाजार में नौजवानों का हुजूम हाथों में मशाल और तख्तियां लिए नफरत का कारोबार बंद करो रोजगार का प्रबंध करो, रोजी दो, रोजगार दो-नहीं तो गद्दी छोड़ दो’, देश के छात्र-युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, मुद्दा मत भटकाओ – रोजगार कहा के ये बतलाओ, रेल बैंक व कल-कारखानों को बेचना बन्द करो’, ‘देश की संपदा को देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हाथों बेचना बंद करो नारे के साथ मार्च निकाला गया, मार्च के तत्पश्चात सभा का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता आरवाईए जिला कमिटी सदस्य राजकुमार व संचालन धर्मेंद्र कुमार उर्फ केदार ने किया।

मौके पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से यह कह कर वोट लिया था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. लेकिन, रोजगार देना तो दूर, देश में बेरोजगारी का रिकार्ड बना दिया. रेलवे, बैंक, स्कूल, काॅलेजों, विश्वविद्यालयों, अस्पताल सहित सभी सरकारी संस्थाओं में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं. उन्हें भरने के बजाय खत्म किया जा रहा है. सरकार देश की तमाम सरकारी संस्थाओं व उद्योगों को निजी हाथों में बेच रही है.

आगे उन्होंने कहा कि देशभर में रोजगार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है नौजवानों से रोजगार छीन कर उन्हें रोजगार से वंचित रखकर यह सरकार रोजगार मेला लगा रही है जो साफ तौर पर जुमलेबाजी है आज देश में 90 लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं और सरकार कुछ लोगों
को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांट के अपने मीडिया तंत्र के जरिये अफवाह फैलाना चाहते हैं कि नौजवानों को रोजगार मिल रहा हैं जो नौजवानों के साथ बड़ा धोख़ा है अब देश के छात्र-युवा जाग चुके हैं. वे मोदी सरकार की धोखे में नहीं आएंगे.

आरवाईए नेता चंदन कुमार राम ने कहा कि आज देश के नौजवानों को रोजगार चाहिए उन्हें बेहतर भविष्य चाहिए जिसके लिए वह संघर्ष कर रहे हैं लेकिन वैसे नौजवानों के हाथ में भाजपा सरकार तलवार थमा कर उन्हें नफ़रती उन्मादी और दंगाई बना रहे हैं इसके खिलाफ हम भगत सिंह और अंबेडकर को अपना आईकॉन मानने वाले नौजवानों को संगठित कर देशभर में इस नफरत के कारोबार और देश में चल रहे इस तबाही और बर्बादी के खिलाफ हम एक बड़े निर्णायक आंदोलन में जाएंगे। और आने वाले चुनाव में इस देश का नौजवान नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाकर ही दम लेगा।

मौके पर चंदन कुमार, राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, मोहम्मद सेराज, रूपेश कुमार, सुकेश कुमार, सोनू कुमार, राजा कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार, सौरभ कुमार एवं दर्जनों और नौजवान उपस्थित थे।