#MNN@24X7 सिहवारा/दरभंगा, कल अखिल भारतीय किसान सभा दरभंगा जिला का 27वां जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से पुनः राजीव कुमार चौधरी को जिला अध्यक्ष चुना गया। साथ ही अहमद अली तमन्ने को जिला सचिव, सह सचिव शैलेन्द्र मोहन ठाकुर, राम उद्गार साह, उपाध्यक्ष पंकज चौधरी, राम नरेश राय, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र को सर्वसम्मति से चुना गया। 41 सदस्यीय जिला परिषद् का गठन किया गया।

सम्मेलन के दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर संगठन के प्रदेश महासचिव अशोक प्रसाद सिंह मौजूद थे। सम्मेलन में बाढ़-सुखाड़, बिजली संकट का स्थायी निदान, सभी किसानों को ₹10000 पेंशन, खाद-बीज मुफ्त उपलब्ध कराने, फसल बीमा योजना का शत प्रतिशत लाभ दिलाने, मनरेगा मजदूरी बढ़ाने, फसल, दूध, दही, मक्खन, मछली, मधु आदि उत्पादों पर सरकार द्वारा सब्सिडी दिलवाने, एमएसपी कानून को कड़ाई से लागू कराने, रैयाम, लोहट, सकरी चीनी मिल, अशोक पेपर मिल सहित जिला के अंदर बंद सभी मिलों को चालू करवाने एवं कृषि आधारित नए उद्योगों को स्थापित करने, बिजली बिल विधेयक 2020 वापस लेने, नलकूपों पर 90% सब्सिडी दिलवाने, दरभंगा जिला कोआपरेटिव को जीवंत करने, मोदी सरकार के बादा खिलाफी के खिलाफ सहित अन्य मांगों पर आगामी वर्ष में जुझारू आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन से इस वर्ष 50 हजार सदस्यों को जोड़कर संगठन को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया।