#MNN@24X7 दरभंगा, 27 सितम्बर, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बीपीएससी 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर ब्रीफिंग की गई।
दरभंगा जिला के 23 परीक्षा केन्द्रों पर 30 सितंबर को अपराह्न 12:00 बजे से 2:00 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 13 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी केन्द्राधीक्षकों को पारदर्शी तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को स-समय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने,अभ्यर्थियों को ठीक से फ्रिसकिंग करने, महिला अभ्यर्थियों के फ्रिसकिंग के लिए पर्दा का घेरा बनवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करवाने में सबसे बड़ी भूमिका निहित है। उन्हें देखना होगा सभी कमरे में सीसीटीवी लग गया है,घड़ी लग गयी है, केंद्र पर जैमर कार्यरत है, साथ ही ससमय प्रश्न पत्र आयोग के निर्देशानुसार खोला जाए। वीक्षकों का आचरण उच्च कोटि का हो, दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए निर्देशानुसार श्रुति लेखक उपलब्ध हो।
उन्होंने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों को अभ्यर्थियों के मोबाइल स्विच ऑफ करवा कर जमा करने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में भीड़ भार एकत्रित नहीं हो यह सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी समय से परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे तक पहुंच जाए,फ्रिसकिंग सही से हो, अभ्यर्थी जो सामान लेकर आते हैं, वो ठीक से रखा जाए और परीक्षा समाप्त होने के उपरांत प्रश्न पत्र चला जाए, तभी अपना स्थल छोड़ेंगे, इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र के आस-पास या केंद्र के भीतर भीड़ नहीं लगे, यह सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में 01, 07 एवं 15 अक्टूबर को सिपाही भर्ती परीक्षा जो दोनों पालियों में आयोजित है, के सफल संचालन को लेकर भी कई निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी गौरव शंकर, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन, कंचन झा एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
27 Sep 2023