#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज रविवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ के अवसर पर समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा एक दर्जन से अधिक बुजुर्गो को विशनपुर तथा जितवारपुर में सम्मानित किया गया। समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने उन्हें पाग, चादर, माला, कलम तथा मोमेंटो से सम्मानित किया।

सम्मान -समारोह को सम्बोधित करते हुए राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जिस समाज में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता वह समाज विकास नहीं कर सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि बुजुर्ग का सम्मान करें।

उन्होंने कहा, वृद्ध समाज की अनुपम धरोहर हैं, इनकी सेवा ईश्वर की सेवा जैसी है। वृद्धजनों का हमें सम्मान करना चाहिए तथा उनके जीवन अनुभवों से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। सम्मानित होने वाले वृद्धजनों में विशनपुर पंचायत के निवासी व अवकाशप्राप्त रेलवे लोको पायलट मोo तनवीर तथा मोo गुलाम शाहिद व जितवारपुर वार्ड संख्या -17 के निवासी सह अवकाशप्राप्त रेलवे गार्ड गणपत राय सहित 01 दर्जन से अधिक वृद्ध शामिल है।

मौके पर समाजसेवी ईo राजेश कुमार, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, समाजसेवी मोo आसिफ इकबाल, मोo तनवीर, मोo गुलाम शाहिद, मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू, रंजीत कुमार रम्भू, मनोज कुमार राय, विजय कुमार राय, जयलाल राय, ज्योतिष महतो, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, प्रमोद कुमार पप्पू, जगदीश राय, शम्भू राय, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।