पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अपने घर मनियारी (मुजफ्फरपुर) ले गये।
बार- बार घटनाएं हो रही है, कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार कर घटना रोकने की व्यवस्था करे- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
कंपनी स्थानीय लोगों के हित में कार्य करे- मुखिया मनोज राय।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 3 अक्टूबर, डियूराटेक सिमेंट फैक्ट्री में हाईबा से सोमवार को कुचलकर मरे मुरादपुर, मनियारी थाना (मुजफ्फरपुर) निवासी मो० अब्दुल हक के पुत्र मो० यूनिस (60) के पत्नी को 6 लाख रूपये का चेक सौंपने एवं करीब 5 लाख रूपये इंश्योरेंस से दिलाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव पुलिस को उठाने दिया। शव को जप्त कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई जहाँ से परिजन शव को अपने घर ले जाकर अंतिम संस्कार करने की बात बताया।
घटना स्थल पर सरसौना पंचायत के मुखिया मनोज राय, वार्ड सदस्य सुरेंद्र राय, बबलू सिंह, मुकेश कुमार राम, दीपक राम, सूरज साह, मो० इब्राहिम रजा, भाकपा माले के मो० एजाज, मो० शकील, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि के पहल पर बंगरा थानाक्षेत्र संजीव चौधरी, बीडीओ, आरओ आदि अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक के परिजन को चेक सौंपकर मामले को समाप्त कराया।
भाकपा माले नेता ने सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधक का भूमिका ठीक नहीं था। फैक्ट्री कर्मी का मोबाईल छीन लेना, परिचय देने के बाद पत्रकार, राजनीतिक कार्यकर्ता को अंदर जाने नहीं देने, लाश छोड़कर भाग जाने जैसे कारनामे से स्थानीय लोग आक्रोशित हो घटना स्थल को घेरे रहे। मांगों पर कारबाई के बाद मुखिया मनोज राय ने कंपनी को हिदायत देते हुए घेराव समाप्ति का घोषणा की।