#MNN@24X7 दरभंगा, 04 अक्टूबर, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 07 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को आई.टी.आई, रामनगर के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में *AAMDHANE PVT. LTD* द्वारा *ASIAN PAINT PVT. LTD* & *POLYRUB EXTRUSINS INDIA PVT. LTD* के लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि ASIAN PAINT PVT. LTD द्वारा 50 रिक्तियों पर *Manufacturing* क्षेत्र में *ट्रेनी* पद पर 18 से 30 वर्ष आयुवर्ग के *10वीं, 12वीं, IIT Pass or Fail* अभ्यर्थियों को 11,500/-रुपये प्रतिमाह के साथ-साथ अन्य भत्ता दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त कम्पनी द्वारा चयनित *पुरुष एवं महिला* अभ्यर्थियों को *पतांचेरू, हैदराबाद* में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं *POLYRUB EXTRUSINS INDIA PVT. LTD* द्वारा 50 रिक्तियों पर *Manufacturing* क्षेत्र में *ट्रेनी* पद पर 18 से 30 वर्ष आयुवर्ग के *10वीं, 12वीं, IIT Pass* अभ्यर्थियों को 17,186/- रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त कम्पनी द्वारा चयनित *सिर्फ पुरुष* अभ्यर्थियों को *अहमदाबाद, गुजरात* में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
    
उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थियों उक्त जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in)पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।