#MNN@24X7 दरभंगा, 04 अक्टूबर, सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं लाभुकों का फ़ीडबैक लेने हेतु दरभंगा जिला अन्तर्गत बहेड़ी प्रखण्ड के ठाठोपुर पंचायत भवन में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  
सर्वप्रथम आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम को प्रभारी जिलाधिकारी के कर-कमलों से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सुनीता देवी एवं प्रखण्ड प्रमुख आरती कुमारी, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर ने दीप प्रज्जवलन में सहयोग प्रदान किया।
  
जन-संवाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है, प्रजातंत्र की जननी भूमि के साथ-साथ ज्ञान और विज्ञान की धरती रही है बिहार, महात्मा बुद्ध को बिहार की धरती पर ही ज्ञान की प्राप्ति हुई और महावीर जैन की जन्मस्थली भी बिहार ही है, आर्यभट्ट, चाणक्य के साथ-साथ सभी मगध सम्राट की कर्मभूमि यही रही है।
 
उन्होंने कहा कि सतत विकास के लिए बिहार सरकार कृत संकल्प है, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर विकास कार्य जारी  है, जिनमें सात निश्चय पार्ट-1 एवं 2, बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम, बिहार स्टार्ट-अप योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, संबल योजना, निर्माण श्रमिकों के लिए बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, शताब्दी योजना, मुख्यमंत्री साईकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान, बिहार ओद्यौगिक प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) निति, मद्यनिषेध अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
 
डी.पी.एम. (स्वास्थ्य) ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, पूर्ण टीकाकरण योजना, ओ.पी.डी. में 108 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, परिवार कल्याण योजना, कुष्ठ रोग कल्याण योजना एवं स्वास्थ्य विभाग की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
 
सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नेहा कुमारी ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न पेंशन योजना, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, संबल योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होने एवं रोजगार एवं शिक्षा के लिए 03 किलोमीटर की दूरी तय करने वालों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल दिया जा रहा है। हिन्दू धर्म के युवक/युवतियों को अन्तर्जातीय विवाह के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 01 लाख रूपये का एफ.डी. वधु के नाम से दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए शादी के दो वर्षों के अन्दर आवेदन करना जरूरी है। कहा कि आवेदन ऑनलाईन किया जा सकता है या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में दिया जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि बुनियाद केन्द्र में 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आँख, कान की जाँच की जाती है और फिजियोथेरेपी के माध्यम से दिव्यांगता की ओर बढ़ने वाली बीमारी का ईलाज किया जाता है।
 
इस दौरान बैट्री चालित ट्राई साईकिल के लाभुक राजेश कुमार मंडल एवं सीताराम मंडल ने अपने-अपने अनुभव साझा किये।
 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार झा ने कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग की योजनाओं से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार कृषि की उन्नति के लिए कृषि फीडर में लगातार बिजली उपलब्ध करा रही है और किसानों को 70 पैसे प्रति युनिट बिजली मुहैय्या कराई जा रही है।
 
विभिन्न मोटे अनाजों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु बीज भी उपलब्ध करा रही है। 108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत् तक अनुदान उपलब्ध करा रही है, ताकि कृषि कार्य में कृषक कृषि यंत्र का प्रयोग आसानी से कर सके। 
 
जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर चन्द्रिमा अत्री ने विधि-व्यवस्था, शांति-व्यवस्था, राशन कार्ड एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
 
अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ ने जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं भूमि विवाद समाधान, भू-अभिलेखों के डिजेटाइजेशन एवं ऑनलाईन लगान रसीद कटाने, खतियान डाउनलोड करने की सुविधा से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी खतियान ऑनलाईन उपलब्ध होंगे।
 
जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जन-संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आपको सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके एवं आप उसका लाभ उठा सके। सरकार आपके विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है, सड़क, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हुए है।
 
उन्होंने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डा के बन जाने से बड़े शहरों से दूरी घट गई है। साथ ही तारमंडल बन जाने से लोग सीधे सौरमंडल के दृश्य देख जा रहे है और इससे यहाँ के बच्चों को ज्ञान एवं विज्ञान के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।
 
हम जानते है कि हमारे परम्परिक ऊर्जा श्रोत सिमित है, इसलिए बिहार सरकार सौर ऊर्जा के दिशा में कार्य कर रही है। सभी वार्ड में सोलर लाईट लगवाये जा रहे है। बिहार का पहला तैरता बिजली घर दरभंगा के कादिराबाद में बना है, जहाँ ऊपर बिजली का उत्पादन हो रहा है एवं नीचे मछली पालन किया जा रहा है।
 
उन्होंन कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पार्ट – 1 के तहत गाँवों को खुले में शौच से मुक्त किया गय एवं पार्ट – 2 के तहत स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव एवं स्वस्थ्य गाँव के अन्तर्गत गाँवों को कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी परिवारों को हरा एवं नीला डस्टबीन, सुखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने के लिए दिया गया है। साथ की कचरे को संग्रहित कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर लाकर उसे वैज्ञानिक तरीके से निष्पादित किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि अपने गाँव को कचरा मुक्त रखने से विभिन्न बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही कचरा के सरने से उसमें से दुर्गंध आती है और जहरीली गैस निकलती है, जो हमारी स्वास्थ्य के लिए घातक है, इसलिए इसमें जन-भागीदारी आवश्यक है। हम सभी को मिलकर अपने गाँव को साफ एवं स्वच्छ रखना होगा।
  
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कचरे को रि-साईकिल करके पथ निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है।
   
जन-संवाद कार्यक्रम के प्रारंभ में नुक्कड़ नाटक दल के द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, मद्य निषेध अभियान, जल-जीवन-हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।
  
कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहेड़ी, अंचलाधिकारी, बहेड़ी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण के साथ-साथ प्रखण्ड प्रमुख आरती कुमारी, पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य अजय ठाकुर सहित स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।