अन्याय एवं अत्याचार की घटना नहीं करेंगे बर्दाश्त-महावीर पोद्दार
जूल्म की घटना के खिलाफ जारी रखना होगा सन्घर्ष-फूलबाबू सिंह
#MNN@24X7 समस्तीपुर, भाकपा माले आज उजियार पुर प्रखंड के मथुरा पुर चाँदचौर कबीर मठ के निकट अन्याय एवं अत्याचार की घटना के खिलाफ प्रतिरोध दर्ज करते हुए “न्याय दो सभा ” किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि जन्ग बहादुर पाल को उनके चाचा जो नावल्द थे अपने हिस्से की जमीन दान पत्र लिखा। वह जमीन करीब 35 बर्षों से जन्ग बहादुर पाल और उनके परिवार के दखल कब्जे में चला आ रहा है। उसी जमीन पर उनके परोशी बेदखल करने के लिए न सिर्फ मार पीट कर जख्मी कर देने की घटना को अन्जाम दिया बल्कि गैरेज में तोड़ फोड़ और लूटपाट करने के बाद आग लगा दिया।
सभा को संबोधित करते हुए फूलबाबू सिंह ने कहा दलालों, माफिया, एवं शराब तस्करो को समाज से उखाड़ फेंकना होगा और बेहतर समाज निर्माण के माले की शक्तियो को मजबूत करना होगा।
न्याय सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि मेहनतकश जनता की एकता और सन्घर्ष के बदौलत हम बेहतर और शोषण विहीन समाज का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है। जहाँ हमें अन्याय और अत्याचार का प्रतिकार कर न्याय के लिए सन्घर्ष तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि अविलंब दोषियों को गिरफ्तारी हो अन्यथा भाकपा माले चरण बद्ध आन्दोलन करेगी।
सभा को प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, अर्जुन दास, मो फरमान, राम बलि सिंह, सैयदुल जफर अन्सारी, मन्जय महतो, अमरजीत पाल, राज कुमार पासवान, मो सकूर, योगेन्द्र रावत, राकेश कुमार,
रोहित कुमार, मधुकर कुमार ने सम्बोधित किया।
इस न्याय सभा में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने भाकपा माले का सदस्यता ग्रहण किया ।