#MNN@24X7 दरभंगा, 06 अक्टूबर, सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु दरभंगा जिला अन्तर्गत बेनीपुर प्रखण्ड के कन्हौली सज्जनपुरा के वार्ड नम्बर – 07 में उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  
कन्हौली सज्जनपुरा में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम का प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, प्रखण्ड प्रमुख मुकुंद कुमार चौधरी, पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार सिंह एवं सरपंच नरेश कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य लाल कुमार पासवान ने दीप प्रज्जवलन में सहयोग प्रदान किया।
  
तत्पश्चात् प्रभारी जिलाधिकारी को प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, बेनीपुर द्वारा पाग, चादर एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
  
जन-संवाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शम्भू नाथ झा ने नये राशन कार्ड बनाने, विधि-व्यवस्था, भूमि विवाद की सुनवाई, शांति-व्यवस्था के साथ-साथ सरकार के विभिन्न विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुधेन्दु ने पशुपालन के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सहायता राशि एवं विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि बकरी पालन ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ही लाभकारी है और इसके लिए सरकार ऋण एवं अनुदान उपलब्ध करा रही है।
 
कहा कि 20 बकरी पर 01 बकरा रखकर आसानी से 1,800 वर्गफीट में बकरी पालन का कार्य किया जा सकता है, यदि 100 बकरी पालन करना है, तो 9,000 वर्गफीट जमीन एवं 05 बकरा रखना होगा।
 
उन्होंने कहा कि गौ-पालन के लिए भी गव्य विकास के माध्यम से अनुदान दिया जाता है। साथ ही विभिन्न पशु बीमारी के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जाता है।
 
इसके साथ ही मुर्गी पालन का कार्य भी लाभदायक सिद्ध हो रहा है। मुर्गी पालन के लिए भी सरकार विभिन्न प्रकार से सहायता प्रदान करती है। विशेष जानकारी के लिए क्षेत्रीय पशुपालन कार्यालय या लक्ष्मीसागर अवस्थित जिला पशुपालन कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
 
सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) सुश्री नेहा कुमारी ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न पेंशन योजना, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, संबल योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होने एवं रोजगार व शिक्षा के लिए 03 किलोमीटर की दूरी तय करने वालों को दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल दिया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हिन्दु धर्म के युवक/युवतियों को अन्तर्जातीय विवाह के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 01 लाख रूपये का एफ.डी. वधु के नाम से दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए शादी के दो वर्षों के अन्दर आवेदन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाईन किया जा सकता है या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में दिया जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि बुनियाद केन्द्र में 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आँख, कान की जाँच की जाती है और फिजियोथेरेपी के माध्यम से दिव्यांगता की ओर बढ़ने वाली बीमारी का ईलाज किया जाता है।
  
इस अवसर पर बैट्री चालित ट्राई साईकिल के लाभुक हनुमान यादव एवं वृद्धावस्था पेंशन के लाभुक देव नारायण मंडल ने अपने-अपने अनुभव साझा किया।
  
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 प्रतिशत् आरक्षण तथा पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की भूमिका, अपने गाँव के विकास के संबंध में बताया गया।
  
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यपालक अभियंता (विद्युत) ने कहा कि हर घर बिजली योजना के अन्तर्गत सभी घरों को बिजली मुहैय्या कराया जा रहा है तथा सिंचाई के सुविधा के लिए 16 घंटे तक कृषि फीडर में बिजली दी जाती है।
 
उन्होंने कृषि विद्युत योजना पार्ट- 2 के संबंध में भी जानकारी दी तथा नये कनेक्शन के लिए सुविधा एप के संबंध में बताया कि इस एप के माध्यम से नए विद्युत कनेक्शन के लिए अप्लाई करने, बिल भुगतान करने की ऑनलाईन सुविधा प्रदान किया जाता है।
 
अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ ने जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं भूमि विवाद समाधान, भू-अभिलेखों के डिजेटाइजेशन एवं ऑनलाईन लगान रसीद कटाने, खतियान डाउनलोड करने की सुविधा से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी खतियान ऑनलाईन उपलब्ध होंगे।
 
जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जन-संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आपको सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके एवं आप उसका लाभ उठा सके। सरकार आपके विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है, सड़क, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हुए है।
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं से आपको अवगत कराया है, इसका लाभ उठावें।
 
उन्होंन कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पार्ट – 1 के तहत गाँवों को खुले में शौच से मुक्त किया गया एवं पार्ट – 2 के तहत स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव एवं स्वस्थ्य गाँव के अन्तर्गत गाँवों को कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी परिवारों को हरा एवं नीला डस्टबीन, सुखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने के लिए दिया गया है। साथ की कचरे को संग्रहित कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर लाकर उसे वैज्ञानिक तरीके से निष्पादित किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि अपने गाँव को कचरा मुक्त रखने से विभिन्न बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही कचरा के सरने से उसमें से दुर्गध आती है और जहरीली गैस निकलती है, जो हमारी स्वास्थ्य के लिए घातक है, इसलिए इसमें जनभागीदारी आवश्यक है। हम सभी को मिलकर अपने गाँव को साफ एवं स्वच्छ रखना होगा।
 
उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत पूरे कुँआ, तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। सभी चापाकल और कुँआ के समीप सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। छत वर्षा जल संचयन स्थापित किया जा रहा है, ताकि भू-जल स्तर बना रहे। इसके साथ ही स्वच्छ वायु सभी को मिल सके, इसके लिए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कराया जा रहा है। आप भी वृक्षोरोपण करें, अपने आस-पास साफ-सफाई रखे, ताकि अनावश्यक बीमारी के दौरान होने वाले खर्च एवं समय की क्षति से बचाव हो सके।
  
जन-संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन येजना के लाभुक रंजीत कुमार मंडल, जीविका दीदी रूमा कुमारी, जो सिलाई का काम करती है एवं भूमाया देवी, जो मनिहारा का काम करती है ने भी अपनी-अपनी अनुभव साझा किया।